Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 18:37
साना : यमन के रक्षा मंत्रालय परिसर में गुरुवार सुबह आत्मघाती कार विस्फोट में कम से कम 20 सैनिक मारे गए और दर्जनभर अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि धमाके आत्मघाती कार विस्फोटों के चलते हुए। इनमें मंत्रालय परिसर की दीवार का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारी ने बताया कि पहला कार विस्फोट मंत्रालय के पश्चिमी फाटक पर हुआ और दूसरे विस्फोट से दरवाजा टूट गया। अगला धमाका मंत्रालय परिसर के अंदर हुआ। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में कम से कम 20 सैनिक मारे गए हैं। अल-जोमोहॉरी अस्पताल के चिकित्सों ने कहा कि उनके पास 32 घायल सैनिक पहुंचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 18:37