`बेहतर होता कि सुनंदा मुझे अगले 10 साल गाली देती`

`बेहतर होता कि सुनंदा मुझे अगले 10 साल गाली देती`

`बेहतर होता कि सुनंदा मुझे अगले 10 साल गाली देती` ज़ी मीडिया ब्यूरो

इस्लामाबाद: शशि थरूर से जुड़े विवाद के केंद्र में आईं पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर की शादीशुदा जिंदगी की परेशानी में उनकी कोई भूमिका नहीं थी और वह ‘साजिश का शिकार’ हुई हैं। तरार ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि सुनंदा अब इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने कहा कि बेहतर तो यही होता कि दुनिया को छोड़ने या खुद को नुकसान पहुंचाने के बजाय सुनंदा मुझे अगले 10 साल तक गाली देती।

बीते शुक्रवार को थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद तरार ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदलकर जलती हुई मोमबत्ती की तस्वीर डाल दी। उनका कहना है कि वह थरूर से सिर्फ दो बार मिली हैं। पिछली बार अप्रैल में पहली मुलाकात भारत में हुई। इसके बाद जून में दूसरी मुलाकात दुबई में हुई।

तरार ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए आश्चर्यजनक रूप से सुनंदा पर भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि गूगल पर आप पाएंगे कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें मई और जून से ही शुरू हो गई थीं। मैं उनकी जिंदगी में शामिल नहीं थी। उस समय वह मुझे जानती नहीं थीं और न ही मुझे किसी के लिए दोषी ठहरा रही थीं।

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि उन्हें उनके पति के साथ फोन और ईमेल के जरिए मेरे बातचीत करने से परेशानी क्यों थी। उनके साथ मैंने जो बातचीत की है, वह दुनिया में कहीं भी किसी के साथ कर सकती हूं।’



First Published: Monday, January 20, 2014, 15:51

comments powered by Disqus