Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 20:13
काठमांडो : नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला नई दिल्ली में सोमवार को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। करीब तीन महीने पहले अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कोइराला मोदी के न्योते पर पहली बार भारत की यात्रा करेंगे। मोदी की पार्टी भाजपा ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में कोइराला की यात्रा कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। हालांकि, कोइराला की यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 20:13