Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 12:57
वाशिंगटन : भारत में आतंकी हमलों की योजना बना रहे सिख अलगाववादी समूहों को साजो सामान उपलब्ध करवाने के आरोप में भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने बुधवार को रेनो निवासी 39 वर्षीय बलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। बलविंदर को आतंकियों को धन उपलब्ध करवाने, विदेश में लोगों की हत्या या उन्हें नुकसान पहुंचाने का षडयंत्र रचने और आव्रजन रिकॉर्ड से जुड़े कई अन्य मामले दर्ज हैं।
सिंह उर्फ झाज उर्फ हैप्पी, पोस्सी, बलजीत सिंह कथित रूप से दो आतंकी संगठनों- बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़ा था। सिंह को प्रारंभिक पेशी और अभियोग के लिए 20 दिसंबर को मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाना है। सिंह, भारत का नागरिक था और उसने अमेरिका में जाकर शरण ले ली थी। फिलहाल वह अमेरिका का स्थायी नागरिक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 12:57