Last Updated: Thursday, March 13, 2014, 14:35
ज़ी मीडिया ब्यूरो कुआलालंपुर: कई दिनों से लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 को लेकर चीन के दावे को मलेशिया ने खारिज कर दिया है। बुधवार को चीन ने दावा किया था कि उनकी एक सेटेलाइट ने समंदर में कुछ चीजों को तैरते हुए देखा, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि सेटेलाइट से देखी गई चीजें विमान के अवशेष हो सकते हैं।
लेकिन इस खबर के के बाद मलेशिया ने साफ कर दिया कि तस्वीर में देखी चीजें विमान का मलबा नहीं है। वहीं मलेशिया एयरलाइंस ने लापता विमान के अप और डाउन फ्लाइट नंबर एमएच 370 और 371 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है।
चीन ने इससे पहले यह दावा किया था कि जिस इलाके में ये चीजें देखी गईं हैं, वहां साउथ चाइना सी और थाइलैंड की खाड़ी आपस में मिलती हैं। चीन सरकार के मुताबिक, समंदर में जो चीजें तैरती देखी गईं हैं वह 18 से 24 मीटर की है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें विमान के लापता होने के ठीक एक दिन बाद सेटेलाइट से रविवार को ली गई थीं, लेकिन इन्हें बुधवार को सार्वजनिक किया गया।
गौरतलब है कि फ्लाइट एमएच370 कुआलालंपुर से बीजिंग के रास्ते में दक्षिण चीन सागर के रास्ते में ही भटक गया था। इस विमान में सबसे ज्यादा यात्री चीनी नागरिक हैं। चीन ने यात्रियों के परिजनों के दबाव में मलेशिया से कहा है कि वह सर्चिग के काम में और ज्यादा तेजी लाए। दस देशों के 34 प्लेन, 40 जहाज इस सर्च ऑपरेशन में लगे हैं। इस विमान में 239 यात्री सवार थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, March 13, 2014, 14:07