अलेप्पो में सीरियाई सेना ने बैरल बम गिराए, 20 की मौत

अलेप्पो में सीरियाई सेना ने बैरल बम गिराए, 20 की मौत

बेरूत : सीरियन ऑबजरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि सरकारी लड़ाकू विमानों ने अलेप्पो के विद्रोही नियंत्रण वाले इलाकों में बैरल बम गिराए जिनके विस्फोटों से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। संगठन ने बताया कि अलेप्पो के विद्रोही नियंत्रण वाले क्षेत्रों में गिराए गए बैरल बमों के विस्फोटों में दो बच्चों सहित 20 लोग मारे गए।

ब्रिटेन की इस संस्था का कहना है कि 15 दिसंबर से अभी तक सीरिया की सेना द्वारा गिराए गए बैरल बमों के विस्फोटों
में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इन इलाकों से हजारों की संख्या में लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा है। सीरिया की सेना विद्रोही कब्जे वाले अलेप्पो पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए लगातार बमबारी कर रही है। मानवाधिकार संगठनों ने बैरल बमों के अंधाधुंध प्रयोग के लिए सीरिया सरकार की आलोचना की है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 00:45

comments powered by Disqus