Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 11:25
बेरूत : आगामी 3 जून को होने वाले विवादित चुनावों में सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल असद के दोबारा निर्वाचन के समर्थन में आयोजित एक प्रचार रैली में सीरियाई इस्लामी विद्रोहियों ने एक मोर्टार दागा जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और 205 घायल हो गए। सीरियाई टीवी की आज की एक खबर के अनुसार, यह मोर्टार उस तंबू को निशाना बना कर दागा गया जहां असद समर्थक चुनाव प्रचार के लिए एकत्र थे। हमला दक्षिणी शहर दारा में हुआ।
इस हमले से सरकार की पकड़ वाले उन इलाकों में डर बढ़ गया है जहां विद्रोहियों द्वारा हमले कर चुनाव को बाधित करने का प्रयास तेज किया जा सकता है। अगले माह होने वाले चुनावों में असद के सामने कोई खास चुनौतियां नहीं हैं और ऐसा माना जा रहा है कि भीषण गृहयुद्ध के बावजूद वह सात वर्ष का तीसरा कार्यकाल हासिल कर सकते हैं। इस माह की शुरूआत से चल रहे प्रचार अभियान में असद के समर्थकों पर यह अपनी तरह का पहला हमला है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 11:25