Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 20:22
इस्लामाबाद : अशांत पश्चिमोत्तर कबीलाई इलाके में पाकिस्तान सीमा चौकी पर अफगानिस्तान की ओर से तालिबानी लड़ाकों द्वारा किए गए बड़े हमले में एक सैनिक और 16 आतंकी मारे गए।
सेना के अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के गुंद गांव में करीब 200 आतंकवादी एकत्र हुए और आज सुबह साढ़े पांच बजे उन्होंने बाजौर कबीलाई इलाके में स्थित नाओ टॉप चौकी पर हमला बोल दिया।
सूत्रों ने बताया कि सेना ने हमले का समुचित जवाब दिया और मुठभेड़ कई घंटों तक चली। सेना का कहना है कि अभी तक 16 आतंकवादी मारे गए हैं और एक जवान शहीद हुआ है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को वहां से हटा लिया गया है। सहायता के लिए हथियारबंद हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं जो आतंकवादियों का सामना कर रहे हैं।
मीडिया में आयी कुछ खबरों के अनुसार, कुछ हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान की सीमा में हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सेना का कहना है कि हमलावर बाजौर और स्वात इलाके के थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:22