पाकिस्तान में वरिष्ठ तालिबानी कमांडर की हत्या

पाकिस्तान में वरिष्ठ तालिबानी कमांडर की हत्या

पेशावर : अशांत उत्तरी वजीरिस्तान के कबीलाई इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने तहरीक-ए-तालिबान के वरिष्ठ कमांडर अस्मातुल्लाह शाहीन भिट्टानी और तीन अन्य की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

सुरक्षा बलों के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने गुलफाम खान तहसील के दरगा मंडी इलाके में उनके वाहन पर गोलियां बरसाईं।

कुल चार आतंकी मारे गए। बाकी तीन आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हमलावर मौके से फरार हो गए लेकिन इलाके में इस घटना के बाद से घबराहट बनी रही।

स्थानीय लोगों ने शवों को अस्पताल स्थानांतरित किया।

हकीमुल्लाह महसूद की मौत के बाद भिट्टानी टीटीपी का कार्यवाहक प्रमुख रह चुका है। इसके अलावा वह तालिबान की सर्वोच्च शूरा (परिषद) की भी अध्यक्षता कर चुका है।

उत्तरी वजीरिस्तान पाकिस्तान के संघीय प्रशासित कबीलाई इलाकों में से एक है, जहां कबीलाई नियम चलते हैं। यह इलाका टीटीपी आतंकियों और अलकायदा के लोगों के लिए सुरक्षित शरणस्थली माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 15:39

comments powered by Disqus