Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 20:57

काबुल : तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित चुनाव कार्यालय पर आज हमला किया जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।
गृह मंत्रालय प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा कि हमले में प्रांतीय परिषद के चुनाव लड़ रहा एक व्यक्ति, एक चुनाव कर्मचारी और दो पुलिसकर्मी मारे गए।
उन्होंने कहा कि हमले में पांच आतंकी शामिल थे। चार घंटे से अधिक समय तक आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसका निशाना चुनाव कार्यालय था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 20:57