Last Updated: Friday, October 4, 2013, 23:26
लंदन: नाटो नीत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) 2014 तक जहां अफगानिस्तान से रवाना होने की तैयारी में जुटा है, वहीं तालिबान देश पर फिर से कब्जा करने के लिए ताकट बटोर रहा है। इस आशय का खुलासा एक आतंकवादी कमांडर ने किया। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, आतंकवादी कमांडर ने कहा है कि हमारे लड़ाकों ने कई हमलों में बहुत सफलता हासिल की है। हम विजयी होंगे। एक बार जब विदेशी फौजें निकल गई तो हम सफलता देखेंगे। जब नाटो विदा हो जाएगा तब सब पहले के जैसा होगा, इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान।
पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहर साक्षात्कार देते हुए कारी नसरुल्ला के गुप्त नाम से आतंकवादी कमांडर ने कहा कि अफगानिस्तान में हम सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। हम पूरी सफलता की ओर अग्रसर हैं क्योंकि देश का अधिकांश हिस्सा अब हमारे नियंत्रण में है।
कमांडर ने अफगानिस्तान सरकार के साथ समझौता होने का भी संकेत दिया। उसने कहा कि हम सभी अफगानियों को एक घर में एकजुट करेंगे क्योंकि यह उनका घर है। हम एक साथ बैठेंगे और अपने बारे में फैसला लेंगे। विदेशियों के जाने के बाद हम हर बात का फैसला करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 23:26