Last Updated: Friday, December 27, 2013, 16:51
क्वेटा : हाल में हुए ड्रोन हमले के खिलाफ इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सैकड़ों समर्थकों ने अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के लिए सामान ले जा रहे ट्रकों और कंटेनरों को कुछ देर के लिए रोक दिया।
पुलिस अधिकारी अब्दुल राउफ ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 200 पीटीआई समर्थकों ने कल क्वेटा के बाहरी इलाके में कंटेनरों और ट्रकों को रोक दिया। उन्होंने बताया, ‘लेकिन हम लोगों ने उनसे बातचीत की और नाकेबंदी को हटा दिया।’ बुधवार देर रात को एक अमेरिकी ड्रोन ने देश के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में उस मकान को निशाना बनाया था जिसमें विदेशी लड़ाकों सहित चार उग्रवादियों की मौत हो गयी थी।
इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई ने पहले भी खबर पख्तूनख्वा प्रांत के रास्ते से होकर जाने वाले नाटो की आपूर्ति के कंटेनरों और ट्रकों को रोका है। मई में हुए चुनाव के बाद इस प्रांत में पीटीआई की सरकार है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 16:51