Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 09:44

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के कुनमिंग शहर में एक रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से लैस अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह द्वारा किये गए ‘हिंसक आतंकवादी हमले’ में 29 व्यक्ति मारे गए और 113 अन्य घायल हो गए।
कुनमिंग शहर की पुलिस ने हमलावरों की पहचान मुहैया कराने बिना कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के समूह ने स्थानीय
समयानुसार रात के नौ बजे कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर चाकुओं से हमला किया। इस हमले में लोग मारे गए और कई अन्य
घायल हो गए।
संवाद समिति शिन्हुआ ने कहा, ‘यह संगठित, सोचा समझा हिंसक आतंकवादी हमला था।’ शिन्हुआ ने इस हमले में 29 लोगों के मारे जाने और 113 के घायल होने की पुष्टि की। उसने बताया कि कई संदिग्धों को काबू में कर लिया गया है जबकि पुलिस स्टेशन पर अभी जांच कर रही है।
स्थनीय टेलीविजन चैनल के-6 ने बताया कि पुलिस ने कई हमलावरों को गोली मार दी गई है। दमकल और चिकित्साकर्मी
घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 10 से अधिक शवों को अस्पताल में देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 09:44