Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 09:34

बीजिंग: चीन के मुस्लिम बहुल शिन्जियांग प्रांत की राजधानी उरूम्की के एक रेलवे स्टेशन पर हुए ‘शक्तिशाली आतंकी विस्फोट’ में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 79 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में इस अशांत प्रांत का अपना पहला दौरा समाप्त किया, उस दौरान देश के शीर्ष नेता ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की कसम खायी थी।
उरूम्की के दक्षिण रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर शाम के वक्त यह विस्फोट हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 79 अन्य घायल हो गए।
आज शाम हुआ यह हमला मार्च में ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट द्वारा किए गए चाकू हमले के समान था। ईटीआईएम द्वारा शिनजियांग के कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर किए गए चाकू हमले में 33 लोगों की मौत हो गई थी और 143 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
बीजिंग: चीन के मुस्लिम बहुल शिन्जियांग प्रांत की राजधानी उरूम्की के एक रेलवे स्टेशन पर हुए ‘शक्तिशाली आतंकी विस्फोट’’ में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 79 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में इस अशांत प्रांत का अपना पहला दौरा समाप्त किया, उस दौरान देश के शीर्ष नेता ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की कसम खायी थी।
उरूम्की के दक्षिण रेलवे स्टेशन के निकास द्वार पर शाम के वक्त यह विस्फोट हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 79 अन्य घायल हो गए।
आज शाम हुआ यह हमला मार्च में ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट द्वारा किए गए चाकू हमले के समान था। ईटीआईएम द्वारा शिनजियांग के कुनमिंग रेलवे स्टेशन पर किए गए चाकू हमले में 33 लोगों की मौत हो गई थी और 143 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 09:34