Last Updated: Monday, June 9, 2014, 10:48
क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के तफ्तान इलाके में आंतकवादियों ने 23 शिया जायरीन की हत्या कर दी। बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुगती ने संवाददाताओं को बताया कि ‘लेवीज फोर्सेज’ और आंतकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई जिसमें चार हमलावर भी मारे गए।
हमला कल उस समय हुआ जब शिया जायरीन दस बसों में सवार होकर ईरान से आए थे और तफ्तान में एक होटल में रूके थे। बुगती ने कहा कि जैसे ही जायरीन ने होटल में जाने के लिए बसों से उतरना शुरू किया वैसे ही आंतकवादियों के पहले समूह ने उनपर पहले तो अंधाधुंध गोलीबारी की और होटल में पहुंचने और शरण लेने से पहले उनपर ग्रेनेड भी फेंके।’’ उन्होंने कहा कि गोलीबारी और बसों में विस्फोट की वजह से 23 तीर्थयात्री मारे गए।
प्रांत के गृह सचिव अकबर दुर्रानी ने पुष्टि की कि सुरक्षा बल नकाबपोश आंतकवादियों के साथ कुछ घंटों की भीषण गोलीबारी के बाद उनपर काबू पाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि आंतकवादी भारी हथियारों के साथ तैयारी से आए थे। दुर्रानी ने कहा कि जायरीन के शव अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं और घायलों का इलाज किया जा रहा है। दुर्रानी ने कहा कि जब बसें होटलों के बाहर रूकीं तो उनमें विस्फोट किया गया। इन होटलों में जायरीन को रात गुजारनी थी और अगले दिन अपनी यात्रा फिर से शुरू करनी थी। शिया हमलावारों पर बलूचिस्तान प्रांत में हाल के सालों में हमले बढ़े हैं। यहां पहले भी तीर्थयात्रियों पर हमले होते रहे हैं जिसमें दर्जनों तीर्थयात्री मरे और घायल हुए हैं।
शिया संगठनों ने घोषणा की है कि वे हमले के विरोध में देशव्यापी विरोध करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 10:48