पाक में आतंकी शरणस्थल अफगान सुरक्षा के लिए चुनौती: अमेरिका । Terrorist shelter in Pakistan poses security challenge for Afghan: US

पाक में आतंकी शरणस्थल अफगान सुरक्षा के लिए चुनौती: अमेरिका

पाक में आतंकी शरणस्थल अफगान सुरक्षा के लिए चुनौती: अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में मौजूद आतंकियों के शरणस्थल अफगान सुरक्षा के लिए लगातार चुनौती पेश करते रहेंगे।

विशेष अभियानों और संघषरें के लिए नामांकित सहायक रक्षामंत्री माइकल डी लम्पकिन ने कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में मौजूद आतंकियों के शरणस्थल अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए चुनौती पेश करते रहेंगे। पेंटागन के अधिकारी ने यह भी कहा कि वर्ष 2014 में जब सहयोगी बल अफगानिस्तान से हटना शुरू करेंगे तो अमेरिका को वहां पर सावधान रहना होगा।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में और खासकर देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में अलकायदा और तथा इससे जुड़े लोगों को हराने की हमारी रणनीति के प्रभावी कारक के रूप में एकपक्षीय और भागीदारी वाली, दोनों ही तरह की कार्रवाई जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 10:51

comments powered by Disqus