थाईलैंड सेना ने संकट खत्म करने के लिए बुलाई बैठक

थाईलैंड सेना ने संकट खत्म करने के लिए बुलाई बैठक

बैंकाक : मार्शल लॉ लगाने के एक दिन बाद थाईलैंड के सेना प्रमुख ने राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए तथा देश को एक और ‘यूक्रेन या मिस्र’ बनने से रोकने के लिए आज सभी पक्षों की एक बैठक बुलाई। सेना प्रमुख जनरल प्रयुत चान ओ चा संकटमोचक की भूमिका में हैं। उन्होंने बैंकाक में बैठक की अध्यक्षता की। राजधानी में कल की तुलना में आज सेना की कम मौजूदगी देखी गई।

सत्तारूढ़ एवं विपक्षी पार्टियों के शीर्ष पदाधिकारी, चुनाव आयोग के सदस्य और सीनेटरों के अलावा सरकार समर्थक एवं विरोधी खेमों के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री निवात्तुमरोंग बूनसांगपैसान बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक के दौरान पांच शीर्ष मंत्रियों ने अंतरिम प्रधानमंत्री का प्रतिनिधित्व किया।

गौरतलब है कि कल एक आश्चर्यजनक कदम के तहत थाईलैंड की सेना ने देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मार्शल लॉ लगा दिया था। प्रयुत ने कहा, सेना और अधिक लोगों की मौत बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछले छह महीने के दौरान विरोध प्रदर्शनों में 28 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों अन्य घायल हुए।

सेना ने एक बयान में कहा कि वह सभी समूहों और पार्टियों के लिए शांति व्यवस्था कायम रखना चाहती है। साथ ही, जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना तख्तापलट नहीं है। प्रयुत ने कहा, मेरी सेवानिवृत्ति से पहले इस मुद्दे का तेजी से हल होना चाहिए। अन्यथा मैं सेवानिवृत्त नहीं होउंगा। वह सितंबर के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

उन्होंने कल कहा था, मैं थाईलैंड को यूक्रेन या मिस्र जैसा नहीं बनने दूंगा। एक अदालत द्वारा पिछले महीने यिंगलक शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद से बख्रास्त किए जाने के बाद निवातहमरोंग ने कल चुनाव आयोग से 3 अगस्त को चुनाव कराने को कहा था। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने यिंगलक को अपदस्थ करने के लिए हाल के दिनों में व्यापक प्रदर्शन किया था।

थाईलैंड के पुराने सहयोगी देश अमेरिका ने कहा है कि उसे नहीं लगता कि सेना की कार्रवाई तख्तापलट है हालांकि उसने थाई सेना से लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और हिंसा से बचने की अपील की। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा, जमीनी स्तर पर जो कुछ हो रहा है उस पर हम निश्चित रूप से नजर रखे हुए हैं। जो कुछ हो रहा है हम उसका मूल्यांकन जारी रखेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 19:29

comments powered by Disqus