Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 17:54
बैंकाक : थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने अपनी रैलियां समाप्त करने से आज इनकार कर दिया और अपनी लड़ाई अंत तक जारी रखने का संकल्प लिया। इस बीच संकटग्रस्त प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा की सरकार ने प्रदर्शनस्थलों को खाली कराने के अपने अभियान को तेज करने की योजना बनाई है। पुलिस ने सरकार की अब तक की नीति के विपरीत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों से घिरे सार्वजनिक इलाकों को खाली करवाने के लिए कल ऑपरेशन वैलेंटाइन शुरू किया। अभी तक यिंगलक ने प्रदर्शनकारियों को सरकारी इमारतों और बड़े चौराहों पर कब्जा करने या सड़क पर तंबू गाड़ने से रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की थी।
1500 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने कल सरकारी भवन के आसपास प्रदर्शन शिविरों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान किसी प्रकार की हिंसक झड़प नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों के नेता सुथेप थौगसुबान ने कहा कि वह यिंगलक सरकार से वार्ता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन तभी बंद होंगे जब यिंगलक इस्तीफा देंगी और एक जनपरिषद का गठन किया जाएगा।
थौगसुबान ने कहा कि गतिरोध समाप्त करने के लिए बातचीत के कई प्रस्ताव आए हैं। उन्होंने कहा, मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि बातचीत के लिए कुछ नहीं है। हमारा रख स्पष्ट है। हम अंत तक लड़ेंगे, फिर भले ही हम जीतें या हारें। उनका यह बयान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के कब्जे वाले इलाकों को खाली कराने के सेंटर फोर मेंटेनिंग पीस एंड आर्डर के अभियान के मद्देनज़र आया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 17:54