थाईलैंड में पीएम से मिले प्रदर्शकारियों के नेता, सरकार हटाने पर अब भी अडिग

थाईलैंड में पीएम से मिले प्रदर्शकारियों के नेता, सरकार हटाने पर अब भी अडिग

थाईलैंड में पीएम से मिले प्रदर्शकारियों के नेता, सरकार हटाने पर अब भी अडिगबैंकाक : थाईलैंड में सरकार विरोधी प्रदर्शन के हिंसक रूप अख्तियार कर लेने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस बीच, प्रदर्शनकारियों के नेता ने आज कहा कि उन्होंने संकटग्रस्त प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा से मुलाकात कर उनसे सत्ता से हटने की मांग की है।

विपक्षी डेमोक्रैट पार्टी के पूर्व सांसद सुथेप ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान यिंगलक ने कुछ नहीं कहा। सुथेप ने कहा कि वह यिंगलक से मुलाकात के लिए राजी हुए क्योंकि इस बैठक में तीनों सैन्य बलों के प्रमुख भी मौजूद थे।

‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफार्म कमेटी’ ने देश भर के सभी निजी एवं सरकारी कर्मचारियों से कल से कम बंद करने का आह्वान किया है, जो यिंगलक सरकार के सत्ता से हटने तक जारी रहेगा। उन्होंने इस सरकार विरोधी प्रदर्शन को ‘जन तख्तापलट’ का नाम दिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारियों की वजह से एक सुरक्षित पुलिस परिसर से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अवरोधकों को तोड़ने और प्रधानमंत्री कार्यालय गवर्नमेंट हाउस की सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों को काटने की कोशिश कर रहे करीब 30,000 प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारी यहां यिंगलक के सत्ता से हटने की मांग कर रहे थे। वह 2011 में सत्ता में आई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 08:26

comments powered by Disqus