अडिग हैं थाई प्रदर्शनकारी, सरकार के साथ बातचीत से इनकार

अडिग हैं थाई प्रदर्शनकारी, सरकार के साथ बातचीत से इनकार

बैंकॉक : थाई प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को पद से हटाने के लिए मुहिम चला रहे प्रदर्शनकारियों ने कानूनी कार्रवाई की धमकी के बावजूद भी सरकार के साथ बातचीत से इंकार कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे बैंकॉक को बंद कराने के अभियान के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कई बड़ी सरकारी इमारतों को घेर रखा है तथा मजबूरी में कई मंत्रालयों की इमारतों को भी बंद करना पड़ा है।

सरकार ने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वे महत्वपूर्ण कार्यालयों को छोड़ने के लिए बातचीत करें, लेकिन विपक्षी नेता सुतेप थाउगसुबान ने बातचीत से मना कर दिया। ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफॉर्म कमिटी’ (पीडीआरसी) के नेता सुतेप ने कहा, ‘‘पीडीआरसी रैली में मौजूद प्रदर्शनकारी बातचीत नहीं करेंगे। हमसे संपर्क करके अपना समय बर्बाद नहीं करिए क्योंकि हम आपके साथ बातचीत नहीं करेंगे। हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे ताकि सरकारी अधिकारी देश को नुकसान पहुंचाने के लिए थाकसिन शासन के औजार के तौर पर काम नहीं कर सकें।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 21:06

comments powered by Disqus