थाई प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों की बिजली काटी

थाई प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों की बिजली काटी

बैंकॉक : थाईलैंड में प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के सत्ता से हटने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख सरकारी भवनों की बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए तथा सेना से दखल देने की अपील की। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के नेता सुतेप थाउगसुबान ने पुलिस और सैन्य प्रमुखों से कहा कि वे गुरुवार रात उनसे मुलाकात करें तथा एक पक्ष चुनें।

उधर, थाई सेना प्रमुख जनरल प्रायुथ चान ओचा ने कहा कि सेना ने अभी बातचीत के आह्वान का जवाब नहीं दिया है। प्रायुथ ने कहा कि उन्हें सैन्य बलों के नेताओं के साथ बातचीत करनी है और कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगलक को रिपोर्ट करना है। उन्होंने कहा कि वह फैसला करने के लिए अधिकृत नहीं है तथा प्रदर्शनकारियों को मौजूदा संकट में सैन्य बलों को शामिल करने से परहेज करना चाहिए। थाईलैंड में बीते 80 वर्षों के दौरान सेना 18 बार तख्तापलट का प्रयास कर चुकी है अथवा इसकी साजिश रच चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 00:21

comments powered by Disqus