शिनावात्रा को हटाने की मांग पर अड़े थाई प्रदर्शनकारी

शिनावात्रा को हटाने की मांग पर अड़े थाई प्रदर्शनकारी

बैंकाक : थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सत्ता से हटाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने संघर्ष के दौरान पांच लोगों की जान गंवाने के एक दिन बाद उनके अस्थायी कार्यालय पर हंगामा करने की धमकी दी। विपक्ष के नेता सुथेप थौगसुबन के नेतृत्व में पीपल्स डेमोक्रेटिक रिफोर्म कमेटी (पीडीआरसी) ने घोषणा की है कि यिंगलक को मुयांग थोंग थानी में उनके अस्थायी कार्यालय से निकालने के लिए सभी रैली स्थलों से प्रदर्शनकारियों को एकत्र किया जाएगा।

सेतुप ने कहा कि यिंगलक जहां भी जाएंगी प्रदर्शनकारी उनका पीछा करेंगे। सरकार ने शहरभर में कई स्थलों पर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को भेजा था जिसके बाद पीडीआरसी ने यह निर्णय लिया है। पीडीआरसी ने कहा कि वह विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उसने कहा कि पुलिस ने कल रैली स्थलों पर कब्जा करने की कोशिश करके इस अधिकार का उल्लंघन किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 13:28

comments powered by Disqus