Last Updated: Saturday, April 5, 2014, 18:08
बैंकाक : संकट में घिरी थाई प्रधानंत्री शिनवात्रा के समर्थन में तीन दिवसीय रैली के लिए आज यहां हजारों की संख्या में सरकार समर्थक ‘रेडशर्ट’ एकत्र हो गए जिससे विपक्ष के साथ उनके टकराव की आशंका बढ़ गयी है। करीब एक लाख सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने की संभावना है। पहले रेडशर्ट ने कहा था कि शहर में पांच लाख समर्थक पहुंचेंगे।
एक विशाल रैली के मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिसकर्मी और सैनिक तैनात किए गए हैं। इससे पहले राजनीतिक हिंसा में 24 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। पिछले साल नवंबर में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हुआ था।
‘रेड शर्ट्स’ या यूनाइटेड फ्रंट फोर डेमोक्रेसी एगेंस्ट डिक्टेटरशिप ने यिंगलक का समर्थन करने का फैसला किया है जो कई कानूनी मामलों से घिरे हैं और जिनमें उनकी कुर्सी भी जा सकती है। पीपुलस डेमोक्रेटिक रिफोर्म कमिटी के सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी कई सप्ताह से लुम्पिनी पार्क पर डेरा डाले हैं। वे यिंगलक को हटाने की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 18:08