Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 23:03

बैंकाक : राजनीतिक संकट से जूझे रहे थाईलैंड में 20 जुलाई को फिर नए सिरे से आम चुनाव कराए जाएंगे। तीन महीने पहले हुए चुनाव को अवैध घोषित किए जाने के बाद देश में राजनीतिक गतिरोध और गहरा गया था। यिंगलुक सिनावात्रा के नेतृत्व वाली सरकार और चुनाव आयोग के बीच आज दोपहर हुई बैठक में यह तय हुआ कि नए सिरे से आम चुनाव 20 जुलाई को कराए जाएंगे। देश में दो फरवरी को हुए चुनाव को अवैध घोषित कर दिया गया है।
चुनाव आयोग के सचिव पुचोंग नुत्रावोंग ने कहा, हम सहमत हैं कि चुनाव के लिए सबसे सही समय 20 जुलाई ही है और चुनाव आयोग शाही फरमान का मसौदा तैयार करेगा जिसे समर्थन के लिए प्रधानमंत्री सम्राट को सौपेंगी। चुनाव आयोग के अध्यक्ष सुपाचाई सोमचारोन ने कहा कि बैठक में माहौल बहुत सौहार्दपूर्ण था और कार्यवाहक सरकार की प्रधानमंत्री यिंगलुक ने चुनाव प्राधिकार के सभी प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया।
बैठक से पहले सुपाचाई ने कहा कि चुनाव आयोग ने सरकार के समक्ष चुनाव के लिए तीन तिथियों.. 20 जुलाई, 17 अगस्त और 14 सितंबर का प्रस्ताव रखा था। चुनाव आयोग के एक सदस्य ने कहा कि सरकार को स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए और निष्पक्ष रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 23:03