थाईलैंड में प्रदर्शनकारी नेता को गोली मारी, मतदान प्रभावित

थाईलैंड में प्रदर्शनकारी नेता को गोली मारी, मतदान प्रभावित

बैंकाक : थाईलैंड में रविवार को सरकार विरोधी एक प्रदर्शनकारी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई, वहीं राजधानी बैंकाक में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और लोगों को अग्रिम मतदान से रोकने के लिए कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर आवाजाही बाधित की।

अग्रिम मतदान के बाधित होने से दो फरवरी को होने वाले मध्यावधि चुनाव के सुगमता से सम्पन्न होने पर संदेह जताया जा रहा है।

सरकार विरोधी ‘पीपुल्स आर्मी टू ओवरथ्रो द थाकसिन रिजीम’ के नेता सुतीन तारातीन बांग ना जिले में एक मंदिर परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र को बाधित करने वाली भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे तभी उनके सिर में गोली लगी। पुलिस ने अभी तक शूटर की शिनाख्त नहीं की है।

यहां खबरों में बताया गया है कि सरकार समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच मंदिर परिसर में हुई झड़प में नौ अन्य लोग घायल हो गए।

आज का मतदान उन लोगों के लिए कराया जा रहा है जो 2 फरवरी को मतदान नहीं कर सकते। हालांकि कई मतदान केंद्रों को प्रदर्शनकारियों ने बाधित कर दिया जो मतदान रद्द कराना, कार्यवाहक शिनवात्रा सरकार के सत्ता से हटने और एक गैर निर्वाचित पीपुल्स काउंसिल का गठन चाहते हैं। गौरतलब है कि 4. 9 करोड़ योग्य मतदाताओं में करीब 20 लाख मतदाताओं ने 2 फरवरी के मध्यावधि चुनाव से पहले आज मतदान करने की अर्जी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:30

comments powered by Disqus