Last Updated: Friday, February 28, 2014, 16:07
बैंकाक : थाईलैंड के प्राचीन बुरी प्रांत में आज तड़के 18 पहिए वाले एक ट्रक और छात्रों को ले जा रही एक टूर बस की टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।
बस बान डोंग लोब स्कूल के छात्रों को घुमाने के लिए चोमथीन समुद्रतट पर ले जा रही थी। बस का ब्रेक खराब हो जाने के बाद चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया और वह ट्रक के पीछे जा टकराई। रिपोर्ट के अनुसार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने नादी अस्पताल में दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 28, 2014, 16:07