थाईलैंड में सरकार विरोधी रैली में विस्फोट, 22 घायल

थाईलैंड में सरकार विरोधी रैली में विस्फोट, 22 घायल

बैंकाक : बैंकाक में शुक्रवार को सरकार विरोधी एक रैली को निशाना बना कर फेंके गए एक ग्रेनेड के फटने से कम से कम 22 लोग घायल हो गए।

अज्ञात हमलावरों का यह ताजा हमला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को हटाने की मांग कर रहे विपक्षी समर्थकों पर हुआ। विस्फोट से एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।

विपक्षी नेता और पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स कमेटी मूवमेंट के प्रमुख सुथेप थाउगसुबान इस रैली का नेतृत्व कर रहे थे। हमले में उन्हें कोई चोट नहीं आई।

एक अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला एक इमारत से रैली पर ग्रेनेड फेंका गया।

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से थाइलैंड की राजधानी की बड़ी सड़कें अवरूद्ध कर रखी हैं। यह कार्रवाई बैंकाक बंद करने और 46 वर्षीय प्रधानमंत्री को पद से हटाने के लिए चलाए जा रहे उनके अभियान का हिस्सा है।

विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी दो माह से यिंगलक के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए है। हालांकि यह पार्टी बीते दो दशक से चुनाव नहीं जीत पाई है।

प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि यिंगलक और उनके भाई पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा थाइलैंड की राजनीति से बिल्कुल अलग रहें। थाकसिन वर्ष 2006 में हुए एक विद्रोह में पदच्युत कर दिए गए और अब वह आत्मनिर्वासन में दुबई में रह रहे हैं।

यिंगलक ने 2 फरवरी को मध्यावधि चुनाव कराने का आह्वान किया है। लेकिन विपक्ष का कहना है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगा।

थाइलैंड के चुनाव आयोग ने आगाह किया है कि अगर चुनाव हुए तो नागरिक असंतोष उभर सकता है। पांच निर्वाचन आयुक्तों में से एक सोमचाई सृसुतियाकोर्न ने कहा कि मई तक चुनाव टालने से दोनों पक्षों के बीच हालात सामान्य करने में मदद मिल सकती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव की अवधि आगे बढ़ाने से सुधारों को लागू किया जा सकता है या कानून में बदलाव किया जा सकता है, जैसा कि प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं।

सोमचाई ने कहा ‘प्रतीत होता है कि सरकार दो फरवरी को चुनाव आयोजित कर युद्ध चाहती है।’ ‘नेशन’ अखबार ने सोमचाई को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘अगर हम ऐसे ही अड़े रहे तो हालात बहुत बिगड़ जाएंगे।’ उन्होंने चेताया कि जो लोग शीघ्र चुनाव नहीं चाहते, वह दंगे कर सकते हैं। अगर कानून तोड़ने वाले मतदाताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है तो लोगों का गुस्सा भड़क सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 17:13

comments powered by Disqus