थाईलैंड: कोर्ट ने प्रधानमंत्री शिनावात्रा को पद से किया बर्खास्‍त

थाईलैंड: कोर्ट ने प्रधानमंत्री शिनावात्रा को पद से किया बर्खास्‍त

थाईलैंड: कोर्ट ने प्रधानमंत्री शिनावात्रा को पद से किया बर्खास्‍त बैंकॉक : थाईलैंड की एक अदालत ने प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को सत्ता के दुरुपयोग के एक मामले में दोषी ठहराते हुए बुधवार को उनके पद से बर्खास्‍त कर दिया। संवैधानिक अदालत ने कहा कि थाविल प्लेनसरी को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव के पद से स्थानांतरित करने में यिंगलक की भूमिका थी। उसने कहा कि उनका स्थानांतरण असामान्य तरीके से जल्दबाजी में किया गया।

अदालत ने कहा कि यह स्थानांतरण केवल चार दिन में किया गया और स्थानांतरण संबंधी दस्तावेजों की तिथियों में विसंगति थी इसलिए यह प्रक्रिया अनियमित थी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यिंगलक ने स्थानांतरण को मंजूरी देने में हिस्सा लिया। 46 वर्षीय यिंगलक ने दलील दी कि उन्होंने यह मामला अपने उप मंत्री को सौंपा था इसलिए उन्होंने इसमें भूमिका नहीं निभाई।

अदालत ने यिंगलक की इस दलील को खारिज कर दिया कि उनका प्रधानमंत्री का दर्जा समाप्त हो गया है इसलिए अदालत को इस मामले पर विचार करने का आधिकार नहीं है। अदालत ने कहा कि यिंगलक ने जब सदन को भंग किया तब उनका प्रधानमंत्री पद का दर्जा समाप्त नहीं हुआ था। अदालत ने कहा कि यिंगलक का प्रधानमंत्री का दर्जा बरकरार था क्यांेकि वह और उनके कैबिनेट ने कार्यवाहक सरकार के रूप में काम किया इसलिए अदालत इस मामले की सुनवाई कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 14:51

comments powered by Disqus