Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 18:28
बैंकॉक : थाईलैंड ने आज कहा कि वह प्रांतीय आपातकाल की अहवेलना करने और सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के मामले में एक प्रमुख भारतीय कारोबारी को स्वदेश भेजेगा। थाई समाचार एजेंसी एमसीओटी ने खबर दी है कि प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई की निगरानी कर रही संस्था ‘सेंटर फॉर मेंटेनिंग पीस एंड ऑर्डर’ (सीएपीओ) ने आव्रजन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को आदेश दिया है कि वे भारतीय कारोबारी सतीश सहगल को थाईलैंड से बाहर भेज दें।
थाई-भारत व्यापार संघ के प्रमुख सहगल यहां की प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा को अपदस्थ करने के मकसद से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के एक प्रमुख चेहरे रहे हैं। अधिकारियों ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि पांच गैर थाई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले महीने सहगल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बैंकॉक के कारोबारी क्षेत्र में प्रदर्शन किया था। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सरकार की आलोचना की थी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति अपने झुकाव को भी दिखाया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 18:28