Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 22:51
बैंकाक : थाईलैंड चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि जिन क्षेत्रों में किन्हीं कारणों से दो फरवरी को मतदान नहीं हो सका या रद्द करना पड़ा वहां दोबारा मतदान 27 अप्रैल को होंगे।
प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार किया था और मतदान को अवरूद्ध किया था।
चुनाव आयुक्त सोमचाई श्रीसुथियाकोर्न ने संवाददाताओं से कहा, ‘जिन क्षेत्रों में दो फरवरी को चुनाव नहीं हो सका उनके लिए मतदान 27 अप्रैल को होगा।’ चुनाव अधिकारियों ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कानून उल्लंघन की आशंकाएं हैं वहां मतदान नहीं होंगे क्योंकि वह सिर्फ समय और धन की बर्बादी होगी।
देश के 28 लोकसभा सीटों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया अवरूद्ध किए जाने के कारण इन क्षेत्रों से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग का मानना है कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में एक भी उम्मीदवार नामांकन नहीं भर सका है वहां चुनाव कराने के लिए फिर से शाही फरमान जारी किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 22:51