2013 के सबसे खराब 25 पासवर्ड, इन्हें रखने से बचिएं

2013 के सबसे खराब 25 पासवर्ड, इन्हें रखने से बचिएं

2013 के सबसे खराब 25 पासवर्ड, इन्हें रखने से बचिएंज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कंप्यूटर, एटीएमस, इंटरनेट बैंकिंग आदि में पासवर्ड डालने की जरूरत तो हर हाल में होती है। पासवर्ड एक ऐसी चीज होती है जो अक्सर छुपाई जाती है लेकिन यह भी सच है कि इसके लीक होने का खतरा भी बना रहता है। जाहिर है पासवर्ड रखने में सावधानी बरतनी चाहिए और कॉमन पासवर्ड रखने से बचना चाहिए।

अमरीकी सुरक्षा कंपनी स्पलैश डाटा ने वर्ष 2013 के इंटरनेट में इस्तेमाल होने वाले 25 पासवर्ड की सालाना सूची जारी कर दी है। शोधकर्ताओं ने कहा कि (123456) ने (पासवर्ड) को पछाड़ते हुए सबसे आम और खराब पासवर्ड का तमगा हासिल किया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोर्गन स्लेन ने कहा कि आप जिस कंपनी में काम करते हैं, उससे संबंधित पासवर्ड कभी नहीं रखें। उनके मुताबिक, अडोब का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादातर "अडोब123" और "फोटोशॉप" जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।

कंपनी के मुताबिक लिस्ट में शामिल पासवर्ड को इस्तेमाल करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है। कंपनी ने सलाह दी है कि अगर इनमें से कोई पासवर्ड आपका है, तो तुरंत बदल लें। कंपनी इन पासवर्ड को जारी इसलिए करती है कि ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी जगह आप करने से बचें। ये इंटरनेट पर इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन पासवर्ड हैं, जिन्हें हैकर्स ने चुराकर ऑनलाइन पोस्ट किया है।

2013 के सबसे खराब 25 पासवर्ड

123456
password
12345678
qwerty
abc123
123456789
111111
1234567
iloveyou
adobe123
123123
admin
1234567890
letmein
photoshop
1234
monkey
shadow
sunshine
12345
password1
princess
azerty
trustno1
000000

(फोटो साभार - splashdata.com)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:45

comments powered by Disqus