पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के प्रयासों से किया इनकार

पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के प्रयासों से किया इनकार

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने आज इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि उसके सैनिक जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने के प्रयासों में शामिल रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘ऐसा कतई कुछ नहीं हुआ है। यह एकदम खुला झूठ है। हम ऐसे बेबुनियाद आरोप से पूरी तरह इंकार करते हैं।’ जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले नौ दिनों से जारी घुसपैठ विरोधी अभियानों में भारतीय सेना के पांच जवान घायल हुए हैं। 24 सितंबर की रात को नियंत्रण रेखा पर कई जगहों से करीब 30-40 उग्रवादियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था।

भारतीय सेना की 15वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा था कि आतंकवादियों की घुसपैठ में पाक सेना के शामिल होने के बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगा। लेकिन ऐसे स्पष्ट संकेत थे कि कुछ विशेष सैनिक इसका हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि इस घुसपैठ का विश्लेषण बताता है कि इसमें बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) शामिल है जो पाकिस्तानी सैनिकों और उग्रवादियों का मिश्रण है।

उन्होंने कहा था, ‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि इस घुसपैठ के तौर तरीकों का विश्लेषण करने के बाद कि यह पूरी तरह से घुसपैठ का प्रयास नहीं है। यह बीएटी समेत घुसपैठ है। इस घुसपैठ में बड़ी संख्या में उग्रवादी शामिल हैं। वास्तव में कल रात 10 से 12 उग्रवादियों ने सीमा पार से घेराबंदी किए गए इलाके में घुसने का प्रयास किया था।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 14:36

comments powered by Disqus