तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव को निशाना बनाने की धमकी दी

तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव को निशाना बनाने की धमकी दी

तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव को निशाना बनाने की धमकी दीकाबुल: तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव को निशाना बनाने की धमकी देते हुए मतदाताओं को घायल होने या मारे जाने को लेकर आगाह करते हुए मतदान केंद्रों से दूर रहने की चेतावनी दी।

अफगानिस्तान में 14 जून को चुनाव होना है जिसमें राष्ट्रपति हामिद करजई के उत्तराधिकारी के चयन के लिए अशरफ गनी या अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच मुकाबला है। 2001 में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद सत्ता से बाहर हुए तालिबान ने 5 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान हमले की चेतावनी दी थी लेकिन उस दिन कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 19:24

comments powered by Disqus