Last Updated: Monday, June 9, 2014, 23:07
न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरूष अलेक्जेंडर इमिक का निधन हो गया है। वह 111 साल के थे।
समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार पोलिश मूल के इमिक ने कल मैनहैटन के एक वृद्धावास केंद्र में अंतिम सांस ली। वह यहां पर 1986 से रह रहे थे। इमिक को इसी साल अप्रैल में दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरूष का प्रमाण पत्र दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 9, 2014, 22:35