Last Updated: Monday, April 21, 2014, 23:29
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी टेलीविजन पत्रकार हामिद मीर पर हुए जानलेवा हमले की जांच करने के लिए आज देश के सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों का न्यायिक आयोग गठित किया गया, जिसका आरोप आईएसआई पर लगाया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश तसादुक हुसैन जिलानी ने आयोग के लिए तीन न्यायाधीशों के नाम मंजूर किये, जिनमें न्यायाधीश अनवर जहीर जमाली, न्यायाधीश इकबाल हमीदुर रहमान और न्यायाधीश एजाज अफजल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल घोषणा की थी कि कराची में गत शनिवार को 47 वर्षीय मीर पर हुए हमले की जांच करने के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास के प्रवक्ता के अनुसार आयोग को अपनी रिपोर्ट देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि हमलावरों की पहचान में मदद करने वाले को एक करोड़ रूपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। ‘द जंग ग्रुप’ जिसके लिए मीर काम करते हैं, ने कहा है कि मीर को लगी छह गोलियां अभी भी उनके शरीर में हैं। गोलियों से उनका मूत्राशय और आंतें फट गई हैं लेकिन उनकी स्थिति अब नाजुक नहीं है। कराची के आगा खान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि मीर होश में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। इस बीच शरीफ आज मीर से मिलने गए जो कराची के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह और सिंध के गवर्नर इशरतुल इबाद प्रधानमंत्री के साथ अस्पताल गए। शरीफ ने संवाददाताओं से कहा कि मीर पर हुए हमले की जांच जारी है और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 47 वर्षीय मीर तालिबान सहित विभिन्न समूहों से खतरे का सामना कर रहे थे। उन पर गत शनिवार को कराची में चार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियां चलायीं। मीर के भाई ने आरोप लगाया कि उन पर हमले का षड्यंत्र आईएसआई के तत्वों ने रचा था। सेना ने इस आरोप से इनकार किया है।
द जंग ग्रुप ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहता है कि उसने किसी भी संस्थान या संस्थान के किसी वर्ग पर आरोप नहीं लगाया है। द जंग ग्रुप सभी संस्थानों का सम्मान करता है। आरोपियों सहित सभी को दोष साबित होने तक बेगुनाह माना जाना चाहिए। द जंग ग्रुप बिना किसी पक्ष या भय के एक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच की मांग करता है। द जंग ग्रुप ने कहा कि मीर ने अपने सहयोगियों, मित्रों और परिवार के सदस्यों को लिखित और वीडियो बयान भेजे थे जिससे सुरक्षा खतरा और उनके जीवन को खतरे को स्पष्ट रूप से पहचाना जा सकता है। द जंग ग्रुप ने बयान में कहा, इसमें से कुछ सामग्री को हम हामिद मीर की सहमति लेने के बाद उचित समय पर साझा करेंगे और अब वह खतरे से बाहर हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 23:29