Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 17:07

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दिए बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के के लिए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार शरीफ ने कहा था कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की वजह बन सकता है। बाद में शरीफ के कार्यालय ने इससे इंकार किया।
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि सूचना विभाग के तीन अधिकारियों को उनके ‘खराब काम’ के लिए निलंबित कर दिया गया है।
प्रेस सूचना विभाग के निदेशक चौधरी अब्दुल राशिद, प्रेस सूचना अधिकारी परवेज अहमद तथा सहायक निदेशक ख्वाजा इमरान को निलंबित किया गया है। प्रेस सूचना विभाग की सचिव शहला वकार ने सूचना मंत्रालय को संदेश भेजकर मामले की जांच के लिए कहा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 17:07