Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 18:15
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संघीय जज के लिए फिर भारतीय मूल के तीन अमेरीकियों को नामित किया है। ओबामा ने सोमवार को सीनेट को संघीय जजों के लिए 64 नामों के साथ पुनर्नामांकन का प्रस्ताव भेजा।
भारतीय मूल के इन अमेरीकियों में कैलीफोर्निया के उत्तरी डिस्ट्रिक्ट के जज पद के लिए विंस गिरधारी छबरिया, उत्तरी इलिनियोस जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज पद के लिए मनीष एस शाह, और मैसाच्यूसेट्स जिले के अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज पद के लिए इंदिरा तलवानी शामिल हैं।
छबरिया फिलहाल सान फ्रांसिस्को के सिटी अटार्नी कार्यालय में उप सिटी अटार्नी है और अपीलीय अभियोग सह प्रमुख है। वह 2005 से इस पद पर हैं। मनीष शाह फिलहाल इलियोनियोस में क्रिमिनल डिवीजन के प्रमुख हैं। तलवानी बोस्टन में लॉ फर्म में सेगल रोइटमन में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 18:15