Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 21:46
बीजिंग : चीन की पुलिस को संदेह है कि थ्येनआनमन चौक पर हुए रहस्यमय कार हादसे में अशांत शिनच्यांग क्षेत्र के दो इस्लामी आतंकवादियों की संलिप्तता हो सकती है। इस घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। कल यहां थ्येनआनमन चौक के प्रवेश द्वार पर एक एसयूवी ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था और फिर इसमें आग लग गई थी। यह चौक वही स्थान है जहां 1989 में सेना ने लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को बर्बरता से कुचल दिया था।
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के अनुसार कल देर रात पुलिस ने होटलों को नोटिस भेजकर संदिग्ध अतिथियों पर नजर रखने को कहा जो 1 अक्तूबर से ठहरे हुए हों और संदिग्ध वाहनों से संबंधित सूचना मांगी है। पुलिस ने नोटिस में कहा कि सोमवार को एक बड़ी घटना हुई है । इसने शिनच्चांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की पिशान काउंटी और शानशन काउंटी के दो लोगों के नाम संदिग्ध के रूप में लिए।
इसने यह भी उल्लेख किया कि स्टील की रेलिंग से टकराने और फिर आग की शिकार हुई हल्के रंग की एसयूवी की नंबर प्लेट शिनच्यांग से थी, जहां चीनी सुरक्षाबल अलकायदा समर्थित अलगाववादी संगठन ‘ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ (ईटीआईएम) की ओर से हिंसक विद्रोह का सामना कर रहे हैं।
उइगुर मुसलमानों की आबादी वाला शिनच्यांग पिछले कुछ साल से अशांति का सामना कर रहा है क्योंकि उइगुर लोग प्रांत में हान चीनियों की बढ़ती बस्तियों का विरोध कर रहे हैं। बीजिंग पुलिस के अनुसार वाहन में सवार चालक और दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो पर्यटकों की गंभीर रूप से घायल होने के कारण जान चली गई। पर्यटकों में फिलीपीन की एक महिला और दक्षिणी चीन के गुओदांग प्रांत का एक व्यक्ति शामिल है। घटना में घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 21:46