टाइटैनिक पर लिखा गया पत्र नीलाम होने को तैयार

टाइटैनिक पर लिखा गया पत्र नीलाम होने को तैयार

लंदन : टाइटैनिक जहाज डूबने से पहले उस पर लिखा गया एक पत्र नीलाम किए जाने को तैयार है। इसकी नीलामी एक लाख पाउंड में होने की संभावना है। यह पत्र रविवार, 14 अप्रैल 1912 को लिखा गया था। उसी दिन यह जहाज एक हिमखंड से टकरा कर डूब गया था जिसमें 1,500 से अधिक लोगों की जानें चली गई थीं।

नीलामीकर्ता हेनरी एलड्रिज एंड सन के एंड्र्यू एलड्रिज ने बताया, यह पत्र संभवत: सबसे महत्वपूर्ण टाइटैनिक पत्र है जिसे आज लोग जानते हैं और यह एकमात्र पत्र है जो 14 अप्रैल, 1912 को लिखा गया था और आज मौजूद है। उन्होंने कहा, यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे उस दिन लिखा गया था जिस दिन टाइटैनिक जहाज हिमखंड से टकराया था। दूसरी वजह, यह पत्र एक दूसरे दर्जे के यात्री द्वारा लिखा गया और दूसरे दर्जे के यात्रियों की बहुत कम चीजें उस घटना में बच सकीं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 18:33

comments powered by Disqus