आतंकवाद से निपटने को सरकार और सेना साथ: शरीफ

आतंकवाद से निपटने को सरकार और सेना साथ: शरीफ

आतंकवाद से निपटने को सरकार और सेना साथ: शरीफ इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कराची या कबायली इलाकों में आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर सरकार और सेना एक साथ हैं। शरीफ का बयान उत्तरी वजीरिस्तान में सेना की ओर से आरंभ किए गए अभियान की पृष्ठभूमि में आया है।

प्रधानमंत्री आवास पर आतंकवाद विरोधी कानून की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए शरीफ ने कहा, ‘हमने आतंकवाद का खात्मा करने के लिए सामंजस्य बिठाने वाली रणनीति बनाई है।’ उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि आतंकवाद विरोधी कानून बनाने को लेकर प्रक्रिया तेज की जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 08:48

comments powered by Disqus