ट्विटर पर अब नहीं हो पाएगी ग्राहकों की जासूसी

ट्विटर पर अब नहीं हो पाएगी ग्राहकों की जासूसी

लंदन : सोशल नेटवर्किगसाइट टि्वटर ने कहा है कि उसने एक ऐसी सुरक्षा तकनीक का उपयोग किया है जिससे उसके ग्राहकों की जासूसी करना अब कठिन होगा और उसने अन्य इंटरनेट कंपनियों को भी इसी तरह का कदम उठाने की सलाह दी है।

टि्वटर ने अपने ब्लॉग पर कल लिखा कि वर्ष 2011 से ऑनलाइन संदेश सेवाओं ने तेजी से जोर पकड़ा है और पारंपरिक कूट लेखन एचटीटीपीसी के उपयोग से इसकी सेवाएं प्रदान की जाती रही हैं। अब अपने ग्राहकों के लिये एचटीटीपीसी के सुरक्षा कवच को मजबूत और उन्नत करते हुए इसे फोरवर्ड सिक्रेसी से लैस किया गया है।

इसकी वजह से ग्राहकों की जासूसी करना कठिन हो जाएगा। जाने-माने इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ डैन कैमिंस्की ने कहा कि फोरवर्ड सिक्रेसी से ग्राहकों की जासूसी करना बेहद ही मुश्किल होगा क्योंकि जासूसों को एचटीटीपीसी का एक पासवर्ड मिलने के बाद ग्राहकों के सभी आंकडे प्राप्त हो सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 14:49

comments powered by Disqus