Last Updated: Monday, December 16, 2013, 09:26
कराची : तहरीक-ए-तालिबान के एक शीर्ष कमांडर को पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में इन आशंकाओं के बीच गिरफ्तार किया गया कि टीटीपी और अन्य आतंकवादी संगठनों ने सरकारी विभागों और संस्थानों में गहरी पैठ बना ली है।
पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी तालिबान के एक शीर्ष कमांडर अबू हमजा को कल रात कराची के वेस्ट वॉर्फ इलाके में एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
सीआईडी प्रमुख मजहर मशवानी ने संवाददाताओं को बताया कि मुहम्मद अदनास उर्फ अबू हमजा वांछित आतंकवादी था और वह लाहौर में अकॉक विभाग में काम कर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 09:26