सत्ता से चिपकी नहीं रहूंगी, चुनावों के लिए तैयार: यिंगलक

सत्ता से चिपकी नहीं रहूंगी, चुनावों के लिए तैयार: यिंगलक

सत्ता से चिपकी नहीं रहूंगी, चुनावों के लिए तैयार: यिंगलक बैंकाक : थाईलैंड की सरकार को सोमवार को सत्ता से बेदखल करने के लिए आखिरी बिगुल फूंकने का प्रदर्शनकारियों द्वारा संकल्प लिए जाने के बीच उनसे मुकाबला करने के लिए अधिकारियों ने शनिवार को तैयारी शुरू कर दी।

हालांकि प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा ने घोषणा की है कि वह सत्ता से चिपकी नहीं रहेंगी और वह नये चुनावों के लिए तैयार है।

अधिकारियों ने बताया कि 9 दिसंबर को प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री यिंगलक ने आज कहा कि वह नये चुनावों के लिए तैयार हैं। ‘‘हमारा इस्तीफा देने या संसद भंग करने के बारे में कोई विरोध नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक गतिरोध का कोई फौरी अंत नहीं दिखता है और वह इस संकट को खत्म करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने विदेशी पत्रकारों को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे दरवाजे अभी भी खुले हुए हैं।’’ प्रदर्शनकारियों के नेता सुतेप ताउगसुबन ने कहा है कि प्रधानमंत्री का इस्तीफा संकट खत्म करने के लिए काफी नहीं होगा। उन्होंने किसी नये चुनाव की पेशकश को भी खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि यिंगलक की पार्टी को गरीबों और ग्रामीणों का अपार समर्थन प्राप्त है तथा इसने 2001 से हर चुनाव में जीत हासिल की है। सुतेप ने कल सरकार के खिलाफ फिर से आंदोलन छेड़ने की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 20:41

comments powered by Disqus