राष्ट्रद्रोह केस में मुशर्रफ को 24 दिसंबर को पेश होने का आदेश

राष्ट्रद्रोह केस में मुशर्रफ को 24 दिसंबर को पेश होने का आदेश

राष्ट्रद्रोह केस में मुशर्रफ को 24 दिसंबर को पेश होने का आदेश इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने घोर राष्ट्रद्रोह के मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को आगामी 24 दिसंबर को उपस्थित होने का आदेश दिया है।

तीन न्यायाधीशों की पीठ ने सरकार की ओर से 70 साल के मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज शिकायत को स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान में सुनवाई का सामना करने वाले वह पहले नेता हैं।

राष्ट्रद्रोह के मामले में दोषी करार दिए जाने पर मुशर्रफ को उम्रकैद अथवा मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

सरकार ने गुरुवार को विशेष अदालत से आग्रह किया था कि मुशर्रफ के खिलाफ सुनवाई आरंभ की जाए। यह आग्रह गृह सचिव शाहिद खान की ओर से किया गया था।

मुशर्रफ पर साल 2007 में आपात काल लगाने तथा संविधान को भंग करने के मामले में राष्ट्रद्रोह का मामला चलाया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 18:51

comments powered by Disqus