सैन फ्रांसिस्को बे के ऊपर दो विमानों की टक्कर

सैन फ्रांसिस्को बे के ऊपर दो विमानों की टक्कर

सैन फ्रांसिस्को : सैन फ्रांसिस्को बे के उपर दो छोटे विमानों के बीच टक्कर हो गई। इनमें से एक विमान सुरक्षित उतार लिया गया। दूसरा विमान दुर्घटना के बाद पानी में गिर पड़ा जिसका पायलट लापता है।

अमेरिकी तटरक्षक बल की प्रवक्ता लोउमानिया स्टीवर्ट ने कहा कि कल दोपहर हुई इस टक्कर के बाद पानी में मलबा देखा गया। संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर का कहना है कि टक्कर सेसना 210 और हॉकर सी फ्यूरी टीएमके 20 के बीच हुई। दोनों ही विमानों में एक-एक व्यक्ति सवार था।

ग्रेगर का कहना है कि दुर्घटना के बाद सेसना पानी में गिर गया और हॉकर के चालक ने एक छोटे हवाईअड्डे पर अपने विमान को सुरक्षित रूप से उतार लिया। बताया जाता है कि इस चालक को कोई चोट नहीं आई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 08:33

comments powered by Disqus