Last Updated: Friday, April 4, 2014, 15:34
खोस्त (अफगानिस्तान) : देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में शुक्रवार को दो विदेशी महिला पत्रकारों की गोली मार दी गई जिनमें से एक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
खोस्त प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोबरेज मोहम्मद जदरान ने बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर आज सुबह दो विदेशी महिला पत्रकारों को गोली मार दी गई। एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 15:34