Last Updated: Friday, October 4, 2013, 18:23
मेलबर्न : न्यूजीलैंड की एक अदालत ने आकलैंड के एक काउंसिल से 676855 डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में भारतीय मूल के दो लोगों को सजा सुनाई।
आरोपी हेमंत कुमार महाराज और सुरेश दीन को सजा के लिए कल आकलैंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें जून में धोखाधड़ी सहित अन्य आरोप में दोषी पाया गया था।
महाराज को दो साल और 10 महीने के कारावास की सजा तथा दीन को 10 महीने की गृह हिरासत और 350 घंटों की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 18:23