Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 10:24
ह्यूस्टन: अमेरिकी राज्य टेक्सास के एक उच्च विद्यालय में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। स्कूल में बम होने की खबर मिलने के तुरंत बाद परिसर को छात्रों एवं शिक्षकों से खाली करा लिया गया। पुलिस खोजी कुत्तों के साथ स्कूल परिसर पहुंची, लेकिन खोज के बाद वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ह्यूस्टन से 55 किलोमीटर पश्चिमोत्तर टॉम्बॉल हाईस्कूल में बुधवार को दोपहर के भोजनावकाश से पहले बम की खबर मिली, जिसके बाद सैकड़ों छात्र एवं स्कूल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से उन्हें तुरंत स्कूल परिसर से बाहर किया गया। छात्रों के अभिभावकों को भी टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई।
स्कूल परिसर में बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस खोजी कुत्तों के साथ वहां पहुंची। खोज अभियान में हालांकि कोई विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। करीब दो घंटे बाद स्कूल में हालात सामान्य हो सके।
इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है कि स्कूल परिसर में बम होने की खबर कहां से मिली। स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
इससे पहले टेक्सास के ही सैन एंटोनियो स्थित एक हाई स्कूल में भी एक छात्र को एके-47 रायलफल सहित अन्य हथियारों के साथ पाया गया था, जिसके कारण सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहा था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 10:24