Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 10:49
वाशिंगटन : अमेरिका चुनावों के बाद भारत की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने आज कहा कि भारत अमेरिका रिश्ते मजबूत हैं तथा और मजबूत होंगे।
गृह विभाग की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि देखते हैं कि चुनावों के क्या परिणाम होते हैं इसलिए यहां ज्यादा पूर्वानुमान लगाने की जरूरत नहीं। हमारे ऊर्जा, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुरक्षा जैसे मुददों पर भारत के साथ बहुत बहुत करीबी रिश्ते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 10:49