Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 18:32
इस्लामाबाद : अमेरिका ने गठबंधन सहयोगियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के तौर पर पाकिस्तान को मौजूदा वित्त वर्ष में दिए जाने वाले एक अरब 40 करोड़ डॉलर में से 35 करोड़ 20 लाख डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर दी। अमेरिकी राजदूत रिचर्ड ओल्सन ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वाशिंगटन इस मद में दी जाने वाली शेष राशि के भुगतान की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करेगा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि डार ने ओल्सन को हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुई समीक्षा बैठकों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और एतिसलत प्रबंधन के साथ हुई उनकी बैठकों के बारे में जानकारी दी। डार ने जनवरी से मार्च 2013 की तिमाही के लिए कोष की दूसरी किस्त के तौर पर 35 करोड़ 20 लाख डॉलर की राशि देने पर अमेरिकी सरकार का धन्यवाद किया और उससे अनुरोध किया कि शेष राशि के भुगतान की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। ओल्सन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने मित्रवत संबंधों को ओर मजबूत करना चाहता है। पाकिस्तान ने पिछले वर्ष दिसंबर में दूसरी किस्त मिलने की उम्मीद की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 18:32